businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मप्र का सिंचाई रकबा पांच साल में 20 लाख हेक्टेयर बढ़ेगा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mp irrigation area will increase by 20 lakh hectares in five years 255095चित्रकूट(सतना)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार को गांव, गरीब और किसान की सरकार बताते हुए दावा किया कि आगामी पांच वर्षों में सिंचाई का रकबा 20 लाख हेक्टेयर और बढक़र 60 लाख हेक्टेयर हो जाएगा। वर्तमान में यह 40 लाख हेक्टेयर है।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को रविवार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है जहां किसानों की आय को दुगना करने का रोडमैप तैयार हो चुका है। आने वाले दिनों में हर ब्लाक में रोड मैप पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की चर्चा करते हैं उन्हें दरअसल यह पता नहीं है कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां स्वामीनाथन की रिपोर्ट से कहीं अधिक हमने किसानों के लिए किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का जो संकल्प लिया है, मध्यप्रदेश सबसे आगे रहकर काम करेगा, ऐसा हम विश्वास दिला सकते हैं। राज्य सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर रहने वाली सरकार है। प्याज की बंपर पैदावार हुई और हालात असामान्य हुए तो सरकार ने तमाम आर्थिक कष्ट सहकर भी किसानों की प्याज खरीदी।

 इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और इस देश की संस्कृति ऐसी है कि किसान अपनी मस्ती और संतुष्टि में जीता है इसलिए हमें उसकी संतुष्टि और मस्ती को बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। नए प्रकार की योजनाएं लाकर किसान को राहत और संबल प्रदान करना होगा।
(आईएएनएस)

[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]


[@ वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि]