मोटोरोला ने उत्तर-पूर्व में 25 नए ‘मोटो हब्स’ खोले
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2018 | 

नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करते हुए उत्तर-पूर्व क्षेत्र में 25 नए ‘मोटो हब्स’ खोले हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘मोटो हब्स’ में मोटो एक्स4 और मोटो जेड2 फोर्स स्मार्टफोन के अलावा ऑनलाइन एक्सक्लूसिव डिवाइसों जैसे मोटो ई4 प्लस और मोटो जी5 प्लस भी उपलब्ध होंगे।
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के बिक्री परिचालन प्रमुख रोहित खट्टर ने बताया, ‘‘मोटो हब्स की अवधारणा के साथ हम स्मार्टफोन प्रेमियों को एक नया खुदरा अनुभव प्रदान करेंगे, जहां वे खरीद से पहले ब्रांड के उत्पादों की अच्छी तरह से देख-परख कर सकेंगे।’’
कंपनी ने बुधवार को तेलंगाना में भी 50 नए ‘मोटो हब्स’ को लांच किया था। इसकेअलावा कंपनी के तमिलनाडु में 100, चेन्नई में 50 और कर्नाटक में 100 ‘मोटो हब्स’ है।
(आईएएनएस)
[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]
[@ घरेलू उपाय से पाएं सिरदर्द छुटकारा]
[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]