businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में 97.54 करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile user base reaches to 9754 cr in november 284131नई दिल्ली। देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर में बढक़र 97.54 करोड़ हो गई। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करनेवाली यह शीर्ष संस्था है।

सीओएआई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 97.54 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इस आंकड़े में रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. और महानगर टेलीफोन निगम लि. के अक्टूबर अंत के आंकड़े शामिल हैं।

सीओएआई ने बताया कि भारती एयरटेल शीर्ष स्थान पर बरकरार है और कंपनी की कुल 29.68 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी ने नवंबर में कुल 40.4 लाख ग्राहक जोड़े और इसके ग्राहकों की कुल संख्या 28.95 करोड़ हो गई।

एयरटेल के बाद वोडाफोन के नवंबर में कुल 21.10 करोड़ ग्राहक थे और उसके बाद आइडिया सेलुसर के 19.40 करोड़ ग्राहक थे।

वहीं, सर्कल के आधार पर यूपी (पूर्व) में सबसे ज्यादा 8.49 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे, उसके बाद महाराष्ट्र में 8.15 करोड़ ग्राहक हैं।

सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने बताया, ‘‘दूरसंचार उद्योग व्यापक विकास और सशक्त समाज का समर्थक है, जहां हर व्यक्ति को देश के आर्थिक विकास में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। उद्योग ने यह सुनिश्चित किया है कि सरकार का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम देश के दूरस्थ कोनों तक पहुंचे और हर किसी को संचार प्रौद्योगिकी का लाभ मिले।’’
(आईएएनएस)

[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]


[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]


[@ बालों को देखकर जानें किसी भी लडकी का स्वभाव]