businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार का मिला-जुला रूख

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 mixed response seen in stock marketsमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मिला-जुला रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 5.83 अंकों की गिरावट के साथ 28,879.38 पर और निफ्टी 2.05 अंकों की तेजी केसाथ 8,780.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 4.06 अंकों की तेजी के साथ 28,889.27 पर खुला और 5.83 अंकों या 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 28,879.38 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,907.81 के ऊपरी और 28,756.75 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 3.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,774.35 पर खुला और 2.05 अंकों 0.02 फीसदी तेजी केसाथ 8,780.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,787.40 के ऊपरी और 8,733.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 42.77 अंकों की तेजी के साथ 11,093.02 पर और स्मॉलकैप 128.85 अंकों की तेजी के साथ 11,846.33 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (0.74 फीसदी), धातु (0.72 फीसदी), बिजली (0.57 फीसदी), तेल एवं गैस (0.48 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों बैंकिंग (0.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.31 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.19 फीसदी) में गिरावट रही।