businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट के स्पीच रिकॉगनिशन सिस्टम ने हासिल किया नया मुकाम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsofts speech recognition system achieves new milestone 248848सैन फ्रांसिसको। माइक्रोसॉफ्ट के कंवर्सनल स्पीच रिकॉनगनिशन सिस्टम जिसे मनुष्यों की तरह ही सामान्य बातचीत को समझने और उसका जवाब हासिल करने के लिए डिजायन किया गया है, उसने शुद्धता में महज 5.1 फीसदी गलतियां करने का नया मुकाम हासिल किया है, जो अब तक का सबसे कम है।

इस मुकाम का मतलब है कि पहली बार एक कंप्यूटर किसी के द्वारा बोले शब्दों को उतनी ही शुद्धता से समझ सकता है, जितना कोई और व्यक्ति।

माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी शोध टीम हमारे स्पीच रिकॉगनिशन सिस्टम के एरर रेट को 5.1 फीसदी तक पहुंचाने में सक्षम रही है, जो उद्योग के लिए नया मील का पत्थर है। यह हमारे द्वारा पिछले साल की गई सटीकता से कही अधिक सटीक है।’’

पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड रिसर्च के शोध दल ने बताया था कि कंपनी के स्पीच रिकॉगनिशन प्रणाली ने किसी पेशेवर ट्रांसक्रिप्ट की तुलना में समान या कम गलतियां की थीं।

उस वक्त शोधकर्ताओं ने गलतियों की दर 5.9 फीसदी होने की सूचना दी थी।

(आईएएनएस)

[@ घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय]


[@ दिन भर खुश रहने के सबसे आसान तरीके]


[@ एक मस्जिद ऎसी जहां पुरूषों का जाना है वर्जित ]