businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने 559 कर्मचारियों की छंटनी की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft laid off 559 employees 551034सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में वाशिंगटन राज्य में अपने बेलेव्यू और रेडमंड से 559 कर्मचारियों को निकाल दिया है। इस क्षेत्र में कंपनी ने कुल 2,700 से अधिक नौकरियों में कटौती की है। सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन राज्य के रोजगार सुरक्षा विभाग द्वारा घोषित छंटनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सुरक्षा संचालन को प्रभावित किया।
कंपनी ने फरवरी में छंटनी के एक पूर्व दौर की घोषणा की थी, जिसमें रेडमंड, बेलेव्यू और इसाक्वा में 617 कर्मचारियों को भी जाने को कहा गया था।
रिपोटरें में कहा गया है कि 2021 में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने वाले अमेजन वेब सर्विस के एक पूर्व कार्यकारी चार्ली बेल के तहत सैकड़ों कर्मचारियों को सुरक्षा भूमिकाओं में कटौती का सामना करना पड़ा।
माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि लेटेस्ट छंटनी 'जनवरी में घोषित हमारे राजस्व के साथ हमारी लागत संरचना को संरेखित करने के प्रयास का हिस्सा है।'
अब तक, वाशिंगटन में स्थित या संचालन वाली टेक फर्मों ने 32,000 से अधिक नौकरियों में कटौती की घोषणा की है।
इस महीने की शुरुआत में, माइक्रोसॉफ्ट ने तीसरे दौर की छंटनी की थी, जिसने आपूर्ति श्रृंखला, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से संबंधित भूमिकाओं में कर्मचारियों को प्रभावित किया।
सीआरएन के मुताबिक, छंटनी की तीसरी लहर इस साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा घोषित 10,000 नौकरियों में कटौती का हिस्सा है।
रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से कहा गया है कि नौकरी में कटौती विभिन्न स्तरों, कार्यों, टीमों और भौगोलिक क्षेत्रों में थी।
कंपनी में 220,000 से अधिक कर्मचारी थे और छंटनी ने इसके लगभग 5 प्रतिशत कार्यबल को प्रभावित किया है।
--आईएएनएस

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]