businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेटा ने भारतीय बाजार के लिए ई-कॉमर्स निदेशक नियुक्त किया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 meta appoints e com director for india market 503082नई दिल्ली। मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने मंगलवार को कंपनी के ई-कॉमर्स विज्ञापनदाताओं पर केंद्रित रणनीति और समाधान का नेतृत्व करने के लिए मेघना अप्पाराव को भारत में ई-कॉमर्स का निदेशक नियुक्त किया है। अप्पाराव की नियुक्ति पिछले दो वर्षों में वरिष्ठ नेतृत्व की भर्तियों की एक श्रृंखला के पीछे हुई है और हाल के महीनों में, नीति, साझेदारी और अन्य प्रमुख कार्यक्षेत्रों में, कंपनी के विस्तार चार्टर और भारत के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

भारत में मेटा में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास ने एक बयान में कहा, "मैं मेघना का स्वागत करने के लिए रोमांचित हूं क्योंकि वह इस जनादेश का नेतृत्व करने के लिए हमारी टीम में शामिल हुई हैं और भारत के कुछ सबसे बड़े ऑनलाइन और खुदरा व्यवसायों के विकास को सक्षम करने में हमारे ऐप्स की भूमिका निभा सकते हैं।"

अपनी भूमिका के एक हिस्से के रूप में, अप्पाराव ई-कॉमर्स क्षेत्र में देश के प्रमुख ब्रांडों के साथ कंपनी के रणनीतिक संबंधों का नेतृत्व करेंगी, जिससे मेटा प्लेटफॉर्म समाधानों के माध्यम से एक मजबूत साझेदारी को सक्षम बनाया जा सकेगा।

अप्पाराव के पास यूनिलीवर, अमेजन, गोदरेज और लिशियस जैसी कंपनियों में वरिष्ठ बिक्री, विपणन और व्यापार रणनीति भूमिकाओं में 20 वर्षों का अनुभव है। उनका अंतिम कार्य लिशियस के साथ था, जहां वह मुख्य व्यवसाय अधिकारी थीं।

2018 में, उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शेवनिंग फैलोशिप कार्यक्रम के लिए भी चुना गया था। (आईएएनएस)

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]