businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति की बिक्री 13.3 प्रतिशत बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 marutis sales grew 133 percent 33325नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अप्रैल महीने की कुल बिक्री (घरेलू बिक्री और निर्यात सहित) में पिछले साल की तुलना में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने अप्रैल में कुल 1,26,569 वाहन बेचे हैं, जबकि अप्रैल 2015 में कंपनी ने 1,11,748 वाहन बेचे थे। इस तरह इसमें 13.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी की अप्रैल में कुल घरेलू बिक्री 16.2 प्रतिशत बढक़र 1,17,045 रही है, जबकि अप्रैल 2015 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1,00,709 रही थी।

इस दौरान कंपनी की मिनी, कॉम्पैक्ट, सुपर कॉम्पैक्ट और मिड साइज यात्री कारों की बिक्री 2.7 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 260.4 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने अप्रैल में 16,044 यूटिलिटी वाहन बेचे हैं, जबकि अप्रैल 2015 में कंपनी ने 4,452 यूटिलिटी वाहन बेचे थे।

कंपनी की अप्रैल में निर्यात 13.7 प्रतिशत घटकर 9,524 वाहनों की रही है, जबकि अप्रैल 2015 में यह 11,039 रही थी। (IANS)