businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा कॉमवीवा ने ‘पेप्लस आधार पे’ लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mahindra comviva launches payplus aadhaar pay for rural india 176252नई दिल्ली। मोबाइल समाधान प्रदाता कंपनी महिंद्रा कॉमवीवा ने बुधवार को  ‘पेप्लस आधार पे’ एप लांच किया, जो आधार नंबर और उससे जुड़े बॉयोमीट्रिक पहचान के जरिए डिटिजल भुगतान को आसान बनाता है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (मोबाइल वित्तीय समाधान) श्रीनिवास नीदुगोंदी ने बताया, ‘‘‘डिजिटल भारत’ की सफलता सही पारिस्थितिक तंत्र पर निर्भर करती है। ‘पेप्लस आधार पे’ में देश के हर गांव तक डिजिटल भुगतान पहल को पहुंचाने की क्षमता है।’’

इस एप के द्वारा भुगतान सत्यापन के लिए व्यापारी के मोबाइल फोन से एक बायोमेट्रिक डिवाइस को जोडऩे की जरूरत होती है।

यह एप इंडियास्टेक एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का लाभ उठाते हुए आधार के साथ कागज रहित व्यापार को सक्षम बनाता है। (आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]


[@ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]