ल्यूपिन का मुनाफा 31 फीसदी गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में प्रमुख फार्मा कंपनी ल्यूपिन लि. के मुनाफे में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 455 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 662 करोड़ रुपये था।
क्रमिक आधार पर समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मुनाफे में वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि पिछली तिमाही में 358 करोड़ रुपये था।
बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके परिचालन राजस्व में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 3,952 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,291 करोड़ रुपये था। हालांकि क्रमिक आधार पर, पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी के परिचालन राजस्व में 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछली तिमाही में 3,870 करोड़ रुपये था।
साल-दर-साल आधार पर कंपनी के परिचालन लाभ में समीक्षाधीन तिमाही में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 853 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,031 करोड़ रुपये था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये था।
ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक निलेश गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमने सभी बाजारों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है, हालांकि हमारे अमेरिकी जेनेरिक कारोबार पर मूल्य निर्धारण दबाव लगातार दिख रहा है, जिसकी पहले से ही संभावना थी।’’
(आईएएनएस)
[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]
[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]