businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

AI सर्विस का विकास करने के लिए एलजी ने बड़ी टेलीकॉम कंपनी संग की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg partners major telecom operator to develop ai services 474480सोल । एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को कहा है कि उनका प्लान केटी कॉर्प के साथ मिलकर एक क्रॉस-प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) समर्थित सेवाओं का विकास करने का है। केटी कॉर्प दक्षिण कोरिया का एक टेलीकॉम ऑपरेटर है। कंपनी ऐसा मानव जैसे अपने एल्गोरिदम के इस्तेमाल में विस्तार लाने के उद्देश्य से कर रही है। अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान करने के एक दिन बाद एलजी ने कहा कि उनकी योजना ऐसी सेवाओं का व्यवसायीकरण करने की है, जो संयुक्त इंटरफेस विकसित करने के बाद दोनों कंपनियों से एआई प्लेटफॉर्म का समर्थन करे।

दोनों कंपनियों ने हाल ही में एलजी के थिन क्यू और केटी के गीगा जिनी एआई प्लेटफार्मों के बीच संगतता का सत्यापन किया है।

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, एलजी ने अपने स्मार्ट मिरर की जांच यह पता लगाने के मकसद से किया है कि क्या कंपनी के स्मार्ट होम सॉल्यूशंस केटी के एआई प्लेटफॉर्म पर काम कर पाने के काबिल हैं। (आईएएनएस)

[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]