एलजी को तीसरी तिमाही में मुनाफा, हैंडसेट कारोबार लगातार घाटे में
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2017 | 

सियोल। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि घरेलू उपकरणों की मजबूत बिक्री के कारण तीसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे में रही है, लेकिन मोबाइल हैंडसेट कारोबार में कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है।
समाचार एजेंसी योनहाप ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा दाखिल नियामकीय रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 336 अरब वॉन (29.8 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 81.5 अरब वॉन का नुकसान हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन मुनाफा 516 अरब वॉन दर्ज किया गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 82.2 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 15.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 15,200 अरब वॉन रही।
कंपनी ने बताया कि उसके घरेलू उपकरण और एयर समाधान कारोबार ने 423 अरब वॉन का परिचालन मुनाफा दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 26.1 फीसदी अधिक है।
वहीं, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की मोबाइल इकाई ने 375.3 अरब वॉन का नुकसान दर्ज किया है, जिसका मुख्य कारण लागत और मार्केटिंग खर्च में बढ़ोतरी है।
कंपनी ने कहा कि मोबाइल कारोबार में जान फूंकने के लिए वह वी30 स्मार्टफोन को दुनिया भर में रिलीज करेगी और किफायती हैंडसेट के निर्माण पर जोर देगी।
(आईएएनएस)
[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]
[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]
[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]