लइको का ‘LE-1s’ ऑनलाइन स्मार्टफोन बिक्री में अव्वल
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लइको का
स्मार्टफोन ‘एलई-1एस’ देश में 10-15 हजार रुपये के दायरे में सर्वाधिक
ऑनलाइन बिक्री वाला स्मार्टफोन है। यह जानकारी सोमवार को एक रिपोर्ट से
मिली।
वैश्विक बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया
है कि देश में इस समय 243 स्मार्टफोन बिक रहे हैं। इनमें 10,999 रुपये में
मिलने वाले एलई-1एस की फरवरी में सर्वाधिक बिक्री हुई है।
रिपोर्ट
के मुताबिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में बिकने वाले कुल 387
स्मार्टफोन में एलई-1एस शीर्ष 10 में रहा और इसने सैमसंग के गैलेक्सी जे5
और शियाओमी के रेडमी2 को भी पीछे छोड़ दिया।
लइको का एलई-1एस जनवरी
में देश में फ्लिपकार्ट पर लांच किया गया था। इसके लिए बिक्री पूर्व 20 लाख
से अधिक पंजीकरण हुए और तीन फ्लैश सेल में दो लाख से अधिक ऑर्डर मिले।
कथित तौर पर लइको मंगलवार को मुंबई में कंटेंट सेवा और नया हार्डवेयर लांच करने जा रही है।
कंपनी
के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक ने हाल में ही कहा था कि लइको देश में एक
विनिर्माण केंद्र तथा एक अनुसंधान और विकास केंद्र (आरएंडडी) स्थापित करना
चाहती है।
कंपनी के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक लियु होंग ने यहां
आईएएनएस से हाल में कहा था, ‘‘हमने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी)
के पास एकल-ब्रांड रिटेल लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। संचार और सूचना
प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने हमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायपुर का
इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर, भोपाल और राजस्थान का भीलवाड़ा जैसे विकल्प
विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के लिए दिए हैं। विनिर्माण केंद्र का स्थान
तय करने से पहले हम इन विकल्पों पर विचार करेंगे।’’
उन्होंने कहा,
‘‘हम प्रधानमंत्री और दूरसंचार मंत्री से भी मुलाकात करना चाहते हैं,
क्योंकि हम वाकई ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल भारत’ योजना में योगदान करना
चाहते हैं। हम उन्हें अपने परितंत्र को समझाने की कोशिश करेंगे और देश में
विनिर्माण में उनसे सहयोग की उम्मीद करते हैं।’’
कंपनी कंटेंट वितरण
सुविधा के लिए एक करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ भारत के 10 शहरों
में इन-हाउस कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क भी स्थापित करना चाह रही है।
(IANS)