मोदी का दिवाली तोहफ़ा: छोटी कारों पर GST घटेगा, कीमतों में भारी कमी संभव
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार त्योहारी सीजन से पहले आम उपभोक्ताओं और ऑटोमोबाइल उद्योग को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए जीएसटी सुधारों के संकेत के बाद, अब यह साफ हो गया है कि छोटी कारों पर टैक्स घटाया जाएगा।
नए प्रस्ताव के अनुसार, 4 मीटर तक की लंबाई और 1200 सीसी इंजन क्षमता वाली पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी कारों पर जीएसटी 28% और 1% सेस से घटाकर केवल 18% किया जा सकता है। इस बड़े बदलाव से इन कारों की कीमतें करीब 12% तक कम होने का अनुमान है।
बड़ी कारों और एसयूवी पर सीमित राहत सरकार टैक्स ढांचे को सरल बनाने की योजना पर काम कर रही है।
बड़ी कारों और एसयूवी पर लगने वाला 43-50% तक का टैक्स घटाकर एक विशेष 40% की दर पर लाया जा सकता है। हालांकि, इन वाहनों पर राहत सीमित होगी और वे अभी भी महंगी बनी रहेंगी। इलेक्ट्रिक वाहनों पर पहले से लागू 5% जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
जीएसटी स्लैब में बदलाव की योजना सूत्रों के मुताबिक, सरकार मौजूदा चार जीएसटी दरों को घटाकर दो प्रमुख स्लैब (5% और 18%) पर लाना चाहती है। 12% और 28% की दरें खत्म हो सकती हैं। रोजमर्रा की वस्तुएं 5% स्लैब में ही रहेंगी, जबकि डिशवॉशर और बड़ी टीवी जैसे व्हाइट गुड्स को 28% से घटाकर 18% स्लैब में लाया जा सकता है।
छोटी कारों के बाजार में नई जान पिछले वित्त वर्ष में छोटी कारों की बिक्री में 13% की गिरावट देखी गई थी, जबकि एसयूवी की बिक्री में 10% से ज्यादा की वृद्धि हुई थी। पिछले कुछ सालों में सुरक्षा और उत्सर्जन मानकों की वजह से छोटी कारों की कीमतों में 30-40% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए कार खरीदना मुश्किल हो गया था।
ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी में कटौती से छोटी कारों की बिक्री को नई गति मिलेगी और यह सेगमेंट फिर से अपनी खोई हुई चमक हासिल कर सकता है। यह कदम मिडिल क्लास के लिए कार खरीदने का सपना पूरा करने का रास्ता भी आसान बना सकता है।
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]