मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.54 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, फुल टैंक में 1200Km की रेंज
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा पर इस महीने शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी अगस्त 2025 में इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर भारी छूट दे रही है, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
ग्रैंड विटारा का यह मॉडल फुल टैंक में 1200 किमी तक की दमदार रेंज देता है, जो लंबी यात्रा के लिए बेहद उपयोगी है।
इस महीने, ग्रैंड विटारा के विभिन्न मॉडलों पर आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध हैं। पेट्रोल सिग्मा वेरिएंट पर 84,100 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं, जबकि पेट्रोल ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) पर 1.19 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है। सबसे बड़ा ऑफर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर है, जिस पर ग्राहक 1.54 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, सीएनजी वेरिएंट पर कुल 49,100 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।
इंजन और माइलेजः ग्रैंड विटारा में 1462cc का K15 इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है। यह इंजन 100 bhp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT मॉडल का माइलेज 27.97 kmpl है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल मॉडल 21.11 kmpl का और ऑटोमैटिक मॉडल 20.58 kmpl का माइलेज देता है।
आधुनिक फीचर्स और सुरक्षाः यह एसयूवी कई आधुनिक सुविधाओं से भरी हुई है, जैसे कि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, ग्रैंड विटारा में मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]