businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुशल्स ने लॉन्च किया खास गणेश चतुर्थी कलेक्शन, अभिनेत्री हृता दुर्गुले बनीं चेहरा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kushals launches special ganesh chaturthi collection actress hruta durgule becomes its face 745546पुणे। गणेशोत्सव के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए, कुशल्स फैशन एंड सिल्वर ज्वैलरी ने अपना नया 'स्टेटमेंट एंटीक फिनिश' कलेक्शन पेश किया है। यह कलेक्शन पारंपरिक भारतीय कारीगरी और आधुनिक डिजाइनों का एक बेहतरीन संगम है, जो आज की महिलाओं के लिए स्टाइलिश और बहुउपयोगी विकल्प प्रदान करता है। 
यह नया कलेक्शन महाराष्ट्र के प्रिय त्योहार गणेशोत्सव की जीवंत परंपराओं का सम्मान करता है। इसमें हाथ से बनी नाजुक डिजाइनों और नक्काशी को शामिल किया गया है, जो बप्पा के स्वागत और विसर्जन दोनों के लिए एकदम सही है। ज्वैलरी को हल्का और पहनने में आरामदायक बनाया गया है, ताकि महिलाएं पूरे त्योहार के दौरान स्टाइलिश दिख सकें। 
अभिनेत्री हृता दुर्गुले, जो इस कलेक्शन का चेहरा हैं, परंपरा और आधुनिकता के इस मिश्रण को खूबसूरती से दर्शाती हैं। उन्होंने पारंपरिक 'चंद्रकोर' डिजाइन पर आधारित एक चोकर पहना है, जिसे आधुनिक फूलों के पैटर्न के साथ तैयार किया गया है। उनके लुक को ड्रॉप झुमके, गणेशा मोटिफ वाली रिंग्स और रूबी-हरे पत्थरों से जड़े कड़ों से पूरा किया गया है। 
कुशल्स के को-फाउंडर मनीष गुलेछा ने कहा कि पुणे उनके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और वे इस नए कलेक्शन को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री हृता दुर्गुले के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है, जिनकी सुंदरता उनके कलेक्शन की खासियत को और भी बढ़ा देती है। इस कलेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसकी पारंपरिक महाराष्ट्रीयन डिजाइन्स हैं, जैसे कि चंद्रकोर और फूलों के पैटर्न, जो समृद्धि और शक्ति का प्रतीक हैं। यह एंटीक गोल्ड प्लेटेड फिनिश के साथ आती है, जिसे पारंपरिक साड़ियों और आधुनिक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स दोनों के साथ पहना जा सकता है। 
अभिनेत्री हृता दुर्गुले ने इस सहयोग पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कलेक्शन को पहनकर उन्हें अपनी जड़ों और त्यौहार से जुड़ने का मौका मिला। उन्होंने कुशल्स की पारंपरिक डिजाइनों को आधुनिक रूप में पेश करने की सराहना की।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]