नई टेक्नोलॉजी के साथ लौट रही है 90 के दशक की आइकॉनिक टाटा सिएरा, दिवाली 2025 तक लॉन्च संभव
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 
नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर 90 के दशक की यादें ताजा होने वाली हैं। टाटा मोटर्स अपनी बेहद लोकप्रिय आइकॉनिक एसयूवी, टाटा सिएरा को आधुनिक तकनीक और नए फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है।
दमदार इंजन और इलेक्ट्रिक पावरः नई टाटा सिएरा में कई इंजन विकल्प मिलने की संभावना है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ टाटा हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि सिएरा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी बाजार में आएगा, जिसमें अलग-अलग बैटरी विकल्प मौजूद होंगे। इसके टॉप वेरिएंट में 'क्वाड व्हील ड्राइव' (QWD) फीचर भी मिल सकता है, जो इसे ऑफ-रोड क्षमता के मामले में और भी बेहतर बनाएगा।
प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्सः रिपोर्ट्स
के अनुसार, नई सिएरा का इंटीरियर बेहद प्रीमियम और हाई-टेक होगा। इसमें तीन बड़ी स्क्रीन होंगी, जिनमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है, जिनका कुल आकार लगभग 12.3 इंच हो सकता है। इसके अलावा, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ और टच-बेस्ड एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे एक आधुनिक लुक देंगे।
आकर्षक एक्सटीरियर और बॉक्सी डिज़ाइनः टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि नई सिएरा को एक मजबूत और बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है। इसमें पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट स्ट्रिप, सीक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर और एक नया बंपर डिज़ाइन देखने को मिलेगा। डुअल-टोन फिनिश, सॉफ्ट-टच मटीरियल और एम्बिएंट लाइटिंग इसके इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाती है।
यह वापसी टाटा मोटर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल पुरानी यादों को ताजा करेगी बल्कि आधुनिक तकनीक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ भविष्य की जरूरतों को भी पूरा करेगी। दिवाली 2025 तक इसके लॉन्च होने से भारतीय एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]