ली इको ‘बिग एक्सचेंज डेज’ का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2016 | 

नई दिल्ली। ली इको फ्लिपकार्ट के ‘बिग एक्सचेंज डेज’ में सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आया है। ‘बिग एक्सचेंज डेज’ 18 एवं 19 जुलाई को आयोजित किया गया था।
इस दौरान फ्लिपकार्ट एवं ली इको ने उपभोक्ताओं को पुराने स्मार्ट फोन्स के बदले नए सुपरफोन छूट के साथ खरीदने के लिए आमंत्रित किया। ली इको ने अपने ऑफर को और आकर्षित बनाने के लिए सुपरफोन्स खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रूपये की अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू प्रदान की।
ली इको इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के सीओओ अतुल जैन ने बताया, ‘‘हम उपभोक्ताओं से मिली अतुलनीय लोकप्रियता से अत्यधिक प्रसन्न हैं। हमने फ्लैश सेल में अपने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पिछली तीन फ्लैश सेल को पार कर लिया है। यह हमारे ब्रांड पर उपभोक्ताओं के विश्वास को झलकाता है, जो कि भारतीय बाजार में बहुत थोड़े समय में बना है। हम बहुत खुश हैं कि एक्सचेंज प्रोग्राम ने उन उपभोक्ताओं को हमसे जोड़ा है जिन्हें पिछली कुछ फ्लैश सेल से हमारे सुपरफोन खरीदने का मौका नहीं मिल पाया।’’ (आईएएनएस)