businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एल एंट टी टेक्नॉलॉजी को मिला लाखों डॉलर का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt technology clinches multi million dollar contract 107785नई दिल्ली। एल एंड टी टेक्नॉलॉजी सर्विसिस ने बुधवार को एक प्रमुख वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनी से लाखों डॉलर का ठेका हासिल करने की जानकारी दी है।
 
एल एंड टी टेक्नॉलॉजी सर्विसिस इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की इकाई है।

एल एंड टी टेक्नॉलजी सर्विसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक डॉ. केशव पांडा ने बताया, ‘‘हमें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक से ठेका मिला है। हम अपने वैश्विक ग्राहकों को उन्नत सेवाएं और समाधान प्रदान करते रहेंगे।’’

एल एंड टी टेक्नॉलजी सर्विसिस का मुख्यालय भारत में है और इसमें 9,406 कर्मचारी काम करते हैं। इसके भारत और विदेशों में 12 वैश्विक डिलीवरी केंद्र हैं।
(आईएएनएस)