एलएंडटी की आईटी कंपनी ने अमेरिकी कंपनी से की साझेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2017 | 

बेंगलुरू। औद्योगिक अवसंरचना की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की सहयोगी आईटी कंपनी एल एंड टी इंफोटेक लि. ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एपटस से साझेदारी की है, ताकि वैश्विक ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल सेवाएं प्रदान की जा सके।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह भागीदारी वैश्विक ग्राहकों के डिजिटल परिवर्तन पर ध्यान में रख कर की गई है ताकि दोनों कंपनियां मिलकर अपनी सेवाएं मुहैया करा सकें। भागीदारों के रूप में हम मनोरंजन, तेल और गैस, विनिर्माण, और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एपटस-संचालित समाधानों को वितरित करने के लिए सहयोग करेंगे।’’
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक संजय जालोने ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे ग्राहक कोट-टू-कैश तथा प्रोक्योर-टू-पे प्रक्रियाओं द्वारा अपने कारोबार में परिवर्तन चाहते हैं। एपटस की मदद बिक्री, सेवा और कानूनी संचालन के लिए अगली पीढ़ी की सेवा प्रदान करने में मदद मुहैया कराता है।’’
(आईएएनएस)
[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]
[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ तस्वीरों में देखें,धरती पर मौजूद 20 खूबसूरत रास्ते]