केजरी की अपील,उत्पाद शुल्क का करें विरोध
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2016 | 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सभी
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गैर चांदी के आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाने
के केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध करने का आग्रह किया है।
केजरीवाल ने
शनिवार को टि्वटर पर लिखा,मैंने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री को आभूषणों पर
उत्पाद शुल्क वापस लेने की मांग करते हुए लिखा था। आज मैंने सभी
मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनसे भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का
आग्रह किया है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण में गैर चांदी के आभूषणों पर एक
प्रतिशत उप्ताद शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा था। कई आभूषण निर्माता और
सर्राफा व्यापारी संगठन इस कदम का विरोध करते हुए दो मार्च से
अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं।
केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा,मैंने प्रधानमंत्री को
पत्र लिखकर उनसे उत्पाद शुल्क वापस लेने का आग्रह किया है। मैं आप से भी
आभूषणों पर उत्पाद शुल्क का विरोध करने और इस मामले में केंद्र सरकार को
पत्र लिखने का आग्रह करता हूं।
(IANS)