businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विनिर्माण उत्कृष्टता में कर्नाटक शीर्ष पर : एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 karnataka stands tallest in manufacturing excellence assocham 254221बेंगलुरू। विनिर्माण उत्कृष्टता के मामले में देश के सभी राज्यों में कर्नाटक शीर्ष पर है। उद्योग चेंबर्स एसोचैम द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी सामने आई है।

‘भारत में विनिर्माण उत्कृष्टता और उदय : राज्य स्तरीय विश्लेषण’ नामक इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कर्नाटक में सबसे अच्छा विनिर्माण अनुपात 2.63 है, यानी कच्चे माल से सबसे अधिक तैयार माल उत्पादित होता है, जिनका कुल मूल्य 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

इस अध्ययन को एसोचैम की आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो द्वारा किया गया।

अध्ययन के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के मामले में कर्नाटक तीसरे स्थान पर है और इसने गुजरात जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

वित्तवर्ष 2016 में देश में कुल निवेश 169 लाख करोड़ रुपये का किया गया, जिसमें से कर्नाटक को 6.3 फीसदी हिस्सा यानि 10.7 लाख करोड़ रुपये मूल्य का निवेश प्राप्त हुआ।

अध्ययन के अनुसार, कर्नाटक, ब्याज लागत के निम्न अनुपात के मामले में राज्यों में तीसरे स्थान पर है।
(आईएएनएस)

[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 1 अक्टूबर से शुरू होंगे 16 नए कोर्सेज]