businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जे. के. सीमेंट का आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 17 सितम्बर को

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jk cement of architect of the year award on 17th september 254603नई दिल्ली। प्रमुख सीमेंट कम्पनी जे. के. सीमेंट 17 सितम्बर को कोयम्बटूर में 26वें आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर (एवाईए) अवाड्र्स-2017 की घोषणा करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह विशिष्ट सम्मान समारोह जे.के. सीमेंट का सालाना आयोजन है और इसका मकसद आर्किटेक्चर जगत की विशिष्ट प्रतिभाओं को पहचानना और प्रोत्साहन देना है।
 
‘एवाईए’ में दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित कैटेगरी के कुछ सम्मान हैं-आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर, ग्रेट मास्टर्स अवार्ड, यंग आर्किटेक्ट अवार्ड और फॉरेन कंट्रीज आर्किटेक्ट अवार्ड।

जे.के. सीमेंट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यदुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘एवाईए ने साल-दर-साल आर्किटेक्चर जगत में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की परंपरा कायम रखी है। लगभग 25 वर्ष पूर्व आरंभ किए गए सम्मान समारोह को आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपार सफलता और प्रतिष्ठा मिली है।’’

बयान में कहा गया कि इस साल ज्यूरी के सामने 199 से अधिक प्रविष्टियां आईं। यह भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका तथा मॉरीशस, सेशल्स, केन्या, युगांडा और तंजानिया से भी आई हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]


[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]


[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]