businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाणिज्यिक भागीदारी के लिए जापान एयरलाइंस, विस्तारा के बीच समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 japan airlines vistara agree on commercial cooperation 254232नई दिल्ली। जापान एयरलाइंस (जेएएल) और विस्तारा ने गुरुवार को वाणिज्यिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए एक समझौता किया। इस समझौते के तहत दोनों एयरलाइन भारत और जापान के बीच यात्रा करने वाले अपने संयुक्त ग्राहकों के लिए व्यापक सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से आपसी तालमेल बनाएंगी।

जापान एयरलाइंस और विस्तारा के बीच इस समझौते से दोनों एयरलाइनों को निकट भविष्य में आपसी सहयोग बनाने में मदद मिलेगी। इसके तहत दोनों एअरलाइन कोडशेयर करेंगे, जिसके इनके फ्रिक्वेंट फ्लायर्स को फायदा होगा। साथ ही साथ दोनों एअरलाइन अन्य परिचालन व्यवस्थाओं में सहयोग भी बनाएंगे।

विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने महज एक टिकट के जरिए ग्राहकों को भारत में समृद्ध विस्तारा उड़ान से जोडऩे और पूरी दुनिया में जापान एयरलाइंस के नेटवर्क से जुड़े 50 से अधिक देशों से जोडऩे के लिए आसान थ्रू चेक-इन फैसिलिटी का लाभ मुहैया कराने में सक्षम बनाने के लिए इस साल के शुरू में Þइंटर-एयरलाइन थू्र चेक-इनÞ (आईएटीसीआई) भागीदारी की।

जेएएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष तडाशी फुजिता ने कहा, ‘‘विस्तारा के साथ भागीदारी ग्राहकों को जापान और भारत के स्थानों के बीच बेहतर पहुंच मुहैया कराने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें विश्वास है कि इससे दोनों एयरलाइनों के नेटवर्कों पर वाणिज्यिक अवसर उपलब्ध होंगे।’’

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीक योह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने ग्राहकों के लिए परिचालन और श्रेष्ठ सेवाओं की डिलिवरी में उत्कृष्टता लाने पर ध्यान केंद्रित किया है। हम जापान एयरलाइंस के साथ अपनी भागीदारी के नए दौर में प्रवेश कर बेहद उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि यह भविश्य में कई अन्य विशेष पेशकषों की सिर्फ शुरुआत भर है।’’
(आईएएनएस)

[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]


[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]


[@ ज्यादा नमक खाने वाले एक बार जरूर पढ़े...]