businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनलक्ष्मी फाईनेंशियल सर्विसेस को मिला 1030 करोड़ का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 janalakshmi financial services raises rs 1030 cr equity capital 255606बेंगलुरू। माइक्रोफाइनेंस कंपनी जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस (जेएफएस) को हाल ही में स्मॉल फाइनेंस बैंक स्थापित करने का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। जेएफएस ने हाल ही में 1030 करोड़ रुपये की इक्विटी कैपिटल (पूंजी निवेश) प्राप्त किया है, जिसका उपयोग कंपनी एक स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने में करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टीपीजी ने एक बड़ी राशि का निवेश किया है, जबकि अन्य निवेशकों में मोर्गन स्टेनली एशिया मैनेज्ड पीई फंड (एनएचपीइए), ट्री-लाइन, क्यूआरजी इंटरप्राइजेस लिमिटेड एवं वल्लभ भंसाली, बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल है।

 जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस के अध्यक्ष रमेश रामनाथन ने कहा, ‘‘जनलक्ष्मी वित्तीय समावेशन के लिए काम कर रही है और वर्तमान सत्र की फंडिंग ने हमारे इस एजेंडा को मजबूती प्रदान की है।’’

जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कंवल ने कहा, ‘‘जेएफएस माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्था है और स्मॉल फाइनेंस बैंक में परिवर्तित होकर गरीबों को सेवाएं देने के लिए समर्पित है।’’(आइएएनएस)

[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]