businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटी, सॉफ्टवेयर क्षेत्र में नौकरी 2 फीसदी बढ़ी, कारोबार 9 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 it job in software field 2 percent business grew by 9 percent 249828नई दिल्ली। आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में पिछली तिमाही में छंटनी के बाद साल दर साल आधार पर जुलाई माह में नौकरियों में 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि कंपनियों का कारोबार 9 फीसदी बढ़ा है। नौकरी डॉट कॉम के सर्वेक्षण में यह बातें कही गई है।

सर्वेक्षण के मुताबिक नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक में जुलाई में 2 फीसदी की वृद्धि हुई, जो नौकरियों में रिकवरी का संकेत है।

नौकरी वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में साल 2016 के समान माह की तुलना में प्रमुख उद्योगों जैसे बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बीमा क्षेत्र में 17 फीसदी और वाहन में 5 फीसदी तेजी दर्ज की गई।

हालांकि बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) के क्षेत्र में नौकरियां 17 फीसदी घटी है।

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने एक बयान में कहा, ‘‘नौकरी बाजार में रिकवरी का संकेत दिख रहा है। जॉबस्पीक सूचकांक में जुलाई में साल दर साल आधार पर 2 फीसदी और आईटी क्षेत्र की वृद्धि दर में 9 फीसदी की तेजी दिखी है।’’

सर्वेक्षण में कहा गया, ‘‘दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद में भर्तियों में क्रमश: 12 फीसदी, 17 फीसदी, 12 फीसदी और 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि चेन्नई में 10 फीसदी की गिरावट आई।’’(आईएएनएस)


[@ खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...]


[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]


[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]