इजरायल की 32 अरब डॉलर निवेश की योजना
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2017 | 

जेरुसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिए जल्द ही 32.4 अरब डॉलर की बहुवर्षीय योजना पेश करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेतन्याहू के हवाले से बताया, ‘‘हम राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक योजना तैयार कर रहे हैं। इस योजना में निजी क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा।’’
नेतन्याहू ने कहा कि इस बहुवर्षीय योजना को इजरायल में 2021 तक सभी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में शामिल करने की उम्मीद है।
बैंक ऑफ इजरायल की गवर्नर कारनिट फ्लग ने बैठक के दौरान बताया कि सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र निवेश का बहुत बड़ा क्षेत्र है।
उन्होंने कहा, ‘‘इजरायल में बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है, विशेष रूप से सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में और मुख्य रूप से बड़े शहरों में।’’
(आईएएनएस)
[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]
[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]
[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]