businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईआरबी को 235 करोड़ रुपये का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 irb gets profit of rs 235 crore 270376नई दिल्ली। देश की प्रमुख हाइवेज इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स लि. ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह 473 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 1,269 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,324 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 142 करोड़ रुपये थी, जिसमें चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रकचर डेवलपर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी. महीस्कर ने बताया, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के प्रदर्शन उत्साहजनक रहे हैं। आनेवाली तिमाहियों में भी हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हमने 1,461 करोड़ रुपये की उदयपुर-गुजरात सीमा परियोजना की साझेदारी की है, दो नई परियोजना का टोल शुरू होने जा रहा है। हमने पठानकोट अमृतसर परियोजना सफलतापूर्वक आईआरबी आईएनवीआईटी को हस्तांतरित किया और इसका दो पायदान उपर ए प्लस रेटिंग हासिल किया, जिससे लागत घटने की संभावना है।’’
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी]