ईरान ने यूरोप को 1.4 करो़ड बैरल कच्चा तेल बेचा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2016 | 

तेहरान। ईरान ने जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय
प्रतिबंध हटने के बाद यूरोपीय देशों को 1.4 करो़ड बैरल कच्चा तेल बेचा है।
ईरान के पेट्रो एनर्जी इन्फॉर्मेशन नेटवर्क "शाना" के मुताबिक, तेल की
बिक्री से मौजूदा वित्तीय, कानूनी एवं भंडारण संबंधी बाधाएं दूर होंगी।
फ्रांस की तेल कंपनी टोटल ने 1.1 करो़ड बैरल तेल खरीदा है, जबकि स्पेन की
तेल कंपनी सेप्सा ने 20 लाख बैरल और रूस की कपंनी लितास्को ने 10 लाख बैरल
तेल खरीदा है।
ईरान के परमाणु कार्यक्रमों की वजह से उस पर लगाए गए प्रतिबंधों से पहले
यूरोप में ग्रीस, इटली और स्पेन, ईरान से लगभग 800,000 बैरल कच्चो तेल का
आयात किया है।
इस अवधि के दौरान ईरान ने एक दिन में लगभग 20 लाख बैरल तेल का निर्यात किया
है, जिसमें से अधिकतर का निर्यात एशियाई देशों को किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में ईरान ने अपना निर्यात बढ़ाकर 22 लाख बैरल
प्रतिदिन कर दिया है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)