businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेक्स का ‘वीआर-सक्षम स्मार्टफोन ‘एक्वा 5.5 वीआरप्लस’ लांच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intex launches vr enabled smartphone aqua 55 vr plus 255977नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने बुधवार को अपना वर्चुअल रियलिटी (एआर)-सक्षम स्मार्टफोन ‘एक्वा 5.5 वीआरप्लस’ लांच किया, जो वीआर हेडसेट और 3डी सामग्री के साथ है।

यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 5,799 रुपये में उपलब्ध है। ‘एक्वा 5.5 वीआरप्लस’ में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो एंड्रायड नूगा 7.0 ओएस पर चलता है।

इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोरर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, ‘‘‘एक्वा 5.5 वीआरप्लस’ के साथ हमने अपने पोर्टफोलियो में एक मूल्यवान उत्पाद जोड़ा है और हाई एंड फीचर्स के साथ किफायती फोन्स में उद्योग बेंचमार्क बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’

इस फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी है। यह 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ है।

‘एक्वा 5.5 वीआर प्लस’ के साथ कई वैल्यू एडेड फीचर्स और एप है, जिसमें क्यूआर कोड स्कैनरर, शेंडर, गाना और विस्टोसो शामिल है। (आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]


[@ ऎसे देखे अपना भविष्य और परेशानियों से पाएं छूटकारा]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]