businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल, एएमडी ने 8वीं पीढ़ी के प्रोसेसर की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel amd announce 8th gen processor with radeon graphics 285217सैन फ्रांसिस्को। अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी चिप निर्माता एएमडी के साथ मिलकर इंटेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को रेडियन आरएक्स वेगा एम ग्राफिक्स के साथ 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर की घोषणा की, जिसमें गेमर्स, कंटेट क्रिएटर्स और वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) के लिए विशेष फीचर्स हैं।

नया 8वीं पीढ़ी का चिपसेट दो कंफिगरेशन में आएगा- पहला ‘रेडियन आरएक्स वेगा एम जीएल ग्राफिक्स’ (65 वॉट की पैकेज क्षमता) और दूसरा ‘आरएक्स वेगा एम जीएच ग्राफिक्स’ (100 वॉट की पैकेज क्षमता)।

एएमडी रेडियन टेक्नॉलजीज समूह के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक स्कॉट हेरकेलमन ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटेल के साथ हमारी भागीदारी एएमजी रेडियन जीपीयू के लिए स्थापित आधार का विस्तार करेगा और उच्च प्रदर्शन ग्राफिक्स के लिए विभेदित समाधानों को बाजार में लेकर आएगी।’’

हेरकेलमन ने कहा, ‘‘साथ मिलकर हम गेमर्स और कंटेट क्रिएटर्स को एक पतला और हल्का पीसी मुहैया कराने में सक्षम होंगे, जो एएए गेम्स और कंटेट क्रिएशन एप्लिकेशनों को निरंतर प्रदर्शन-स्तरीय ग्राफिक अनुभव प्रदान करेगा।’’

इस पहले नवंबर में चिपसेट दिग्गज ने पहली 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर फैमिली के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की थी।
(आईएएनएस)

[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]


[@ क्या आप जानते है, इंसान में कैसे हुआ बुद्धि का विकास!]


[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]