businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम के यूजर्स अब स्टोरीज का जवाब वॉयस मैसेज के जरिए दे सकेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 instagram may allow users to respond to stories with voice messages 509888नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टोरीज का जवाब इमेज या वॉयस मैसेज के जरिए देने की सुविधा देगा। एक डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी ने ट्वीट में कहा, "इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज के साथ स्टोरीज का जवाब देने की क्षमता पर काम कर रहा है।"

इंस्टाग्राम ने दो नए तरीके फैवरिट्स और फॉलोविंग पेश किए हैं, यह चुनने के लिए कि उपयोगकर्ता अपने फीड में क्या देखते हैं। कंपनी ने कहा कि वह चाहती है कि उपयोगकर्ता इंस्टाग्राम को सर्वोत्तम संभव अनुभव में आकार दें और उन्हें जल्दी से यह देखने के तरीके दें कि वे किस चीज में सबसे अधिक रुचि रखते हैं।

पसंदीदा यूजर्स को उनके द्वारा चुने गए खातों से लेटेस्ट जैसे उनके सबसे अच्छे दोस्त और पसंदीदा निर्माता दिखाते हैं। इस दृश्य के अलावा, पसंदीदा में खातों की पोस्ट होम फीड में भी अधिक दिखाई देंगी।

फेवरिट्स और फॉलोविंग दोनों, हाल के पोस्टों को शीघ्रता से पकड़ने के लिए यूजर्स की पोस्ट को क्रॉनोलोजिकल ऑर्डर में दिखाएंगे। फेवरिट्स और फॉलोविंग का उपयोग करने के लिए यूजर्स को होम पेज के ऊपरी बाएं कोने में इंस्टाग्राम पर टैप करना होगा, ताकि वे जो देख सकें और उसे चुन सकें।

--आईएएनएस

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]