इंफोसिस फाउंडेशन ने टाटा संस्थान को दिए 15.7 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2017 | 

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस की कल्याणकारी इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने सोमवार को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) के इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियरेटिकल साइंसेंज (आईसीटीएस) को शोध व सलाह गतिविधियों के लिए संयुक्त रूप से 15.7 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
फाउंडेशन और आईसीटीएस के बीच हुए समझौते के तहत इंफोसिस फाउंडेशन आईसीटीएस विजिटर फेलोशिप के तहत हर साल कुल चार करोड़ रुपये का अनुदान 25 विदेशी छात्रों के भारत दौरे पर खर्च करने के लिए देगा।
फाउंडेशन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘इंफोसिस फाउंडेशन आईसीटीएस एक्सेलेंस अनुदान के तहत हर साल आईसीटीएस के करीब 20 छात्रों को विदेश यात्रा पर भेजेगा।’’
यहां स्थित आईसीटीएस के कार्यक्रम दुनिया भर के भौतिकीविदों, खगोलविदों, ब्रह्मांड विज्ञानियों, गणितज्ञों, जीवविज्ञानियों, छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रकृति पर सवालों को हल करने और विज्ञान के आगे की संरचनाओं को खोजने में सक्षम बनाते हैं।
यह अनुदान छात्रों को विदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने तथा दुनिया भर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ भागीदारी के लिए दिया गया है।
(आईएएनएस)
[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ नई कार खरीदने जा रहे हैं या बाइक, काम आएंगी ये बातें ....]