businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ने ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys completes brilliant basics acquisition 255355बेंगलुरू। प्रौद्योगिकी दिग्गज-इंफोसिस ने सोमवार को घोषणा की है कि उसने लंदन की प्रोडक्ट डिजायन और कस्टमर एक्सपीरिएंट कंपनी ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से इंफोसिस के डिजिटल डिजायन सेवा नेटवर्क का विस्तार हो जिसमें यूरोप और मध्य पूर्व भी शामिल है। इससे वित्तीय सेवाओं, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्रों में कंपनी की विशेषज्ञता में बढ़ोतरी होगी।

बयान में कहा गया कि यह अधिग्रहण कंपनी द्वारा निर्धारित उन्हीं शर्तों पर की गई है, जिसकी घोषणा कंपनी ने 3 अगस्त को की थी।

पिछले महीने इंफोसिस ने कहा कि वह ब्रिलिएंट बेसिक्स को 75 लाख पाउंड (करीब 63 करोड़ रुपये) में नकद खरीदेगी।

इस अधिग्रहण के माध्यम से इंफोसिस ने अपने विश्वव्यापी कनेक्टेड नेटवर्क ‘डिजिटल स्टूडियोज’ का विस्तार किया है, जो एंड-टू-एंड डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन समाधानों को वैश्विक ग्राहकों को मुहैया कराती है।

इंफोसिस के दुनिया भर में कई ‘डिजिटल स्टूडियोज’ है, जिनमें बेंगलुरू, पुणे, न्यूयार्क, लंदन और मेलबर्न शामिल है।

ब्रिलिएंट बेसिक्स अपने डिजायन थिंकिंग-आधारित दृष्टिकोण और वैश्विक कार्यक्रमों को निष्पादित करने के अनुभवों के लिए जानी जाती है।

[@ पैंट-शर्ट पहनने के कारण लड़कियां नहीं बन सकती मां!]


[@ न करे ये लापरवाही, नहीं तो फट सकता है सिलेंडर ]


[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]