businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 114.84 करोड़ डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias forex reserves rise by 114 bn dollar 252680नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 114.84 करोड़ डॉलर बढक़र 394.55 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 25,274.3 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 114.25 करोड़ डॉलर बढक़र 370.83 अरब डॉलर हो गया, जो 23,754.7 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 19.94 अरब डॉलर रहा, जो 1,277.9 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 23 लाख डॉलर बढक़र 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 96.1 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 36 लाख डॉलर बढक़र 2.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 145.6 अरब रुपये के बराबर है। (आईएएनएस)

[@ तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...]


[@ क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है...!]


[@ ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज]