businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार 2018 तक 5.1 अरब डॉलर का होगा : आईडीसी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian software market to hit 51 bn dollar in 2018 idc 279840बेंगलुरू। भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार साल 2018 के अंत तक 11 फीसदी की वृद्धि (साल-दर-साल) के  साथ 5.1 अरब डॉलर के आंकड़े को छू लेगा। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी ने सोमवार को यह बातें कही।

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाएं) संदीप कुमार शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘सहयोगी और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) एप्लिकेशन 2017 में शीर्ष तीन सबसे तेजी से बढ़ते सॉफ्टवेयर श्रेणियों में थे, जिसे मुख्य रूप से क्लाउड मॉडल से अपनाया गया (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस)।’’

‘एशिया-पैशिफिक सेमीन्युअल सॉफ्टवेयर ट्रैकर 1एच 2017’ रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में जापान को छोडक़र (एपीइजे) सबसे तेजी से बढ़ते और गतिशील बाजारों में से एक है।

बयान में कहा गया कि डिजिटल बदलाव के पहलों से पिछले 12 महीनों में सॉफ्टवेयर बाजार तेजी से बढ़ा है  और 2018 में इसमें भारतीय उद्योगों द्वारा निवेश जारी रखने की संभावना है।

आईडीसी ने आगे अनुमान लगाया है कि भारत के आईटी सॉफ्टवेयर बाजार की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 2016 से 2021 की अवधि में 13.8 फीसदी रहने की उम्मीद है और यह साल 2021 के अंत तक 7.7 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी]


[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ क्या आप जानते है, इंसान में कैसे हुआ बुद्धि का विकास!]


Headlines