लावा ब्रांड पर सबसे ज्यादा भरोसा, सैमसंग दूसरे स्थान पर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2018 | 

नई दिल्ली। भारतीय विक्रेताओं ने घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताते हुए इसे नंबर एक स्थान दिया है, जबकि सैमसंग को दूसरा स्थान मिला है।
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, ‘रिटेल सेंटीमेंट इंडेक्स 2018’ प्रणाली में भागीदारों के लिए तीन प्रमुख मानक बिक्री की योजनाएं, समय से भुगतान व सौदे में पारदर्शिता शामिल की गई थीं।
सीएमआर में यूजर रिसर्च प्रैक्टिस के प्रमुख सत्य मोहंती ने कहा, ‘‘चीनी मोबाइल हैंडसेट ब्रांडों की कड़ी टक्कर के बावजूद असाधारण रूप से अंक हासिल करते हुए सैमसंग के साथ लावा ने ऑफलाइन खुदरा माध्यमों में अपनी जमीन बरकरार रखी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सर्वेक्षण के निष्कर्षों ने पुष्टि की है कि खुदरा विक्रेताओं ने भरोसे के साथ समय से भुगतान में लावा को पहला स्थान दिया है।’’
सीएमआर का ‘रिटेल सेंटीमेंट इंडेक्स 2018’ सर्वेक्षण 10 प्रमुख भारतीय शहरों में किया गया। इसमें अन्य शहरों के साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता व गुवाहाटी शामिल हैं।
(आईएएनएस)
[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]
[@ पद्मावत ही नहीं, इन 12 फिल्मों पर भी हो चुका है खूब बवाल]
[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]