businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिसम्बर में भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट : एसबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian manufacturing in downtrend in december sbi 282135मुंबई। भारतीय विनिर्माण गतिविधियों में दिसम्बर माह में पिछले महीने की तुलना में मामूली गिरावट आई है। लेकिन मासिक तुलना में सूचकांक तेजी से गिरा है।

सरकार के स्वामित्व वाले भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) का संयुक्त सूचकांक विनिर्माण गतिविधि का एक संकेतक है, जो संकुचन और विस्तार की अवधि का अनुमान लगाने में सहायता करता है।

बैंक की नवीनतम ईकोरैप रपट के मुताबिक, ‘‘दिसम्बर 17 में वार्षिक एसबीआई संयुक्त सूचकांक 53.1 (मध्यम वृद्धि) था, जबकि नवम्बर 17 में यह 53.0(मध्यम वृद्धि) रहा था। नवंबर में 51.2 (निम्र वृद्धि) की तुलना में दिसम्बर में एमओएम (महीने दर महीने) सूचकांक 50.6 (निम्र वृद्धि) रहा।’’

बैंक के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्या कांति घोष द्वारा लिखी गई शोध रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘यह अगले कुछ महीनों में आईआईपी (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक - सरकारी आंकड़ों की वृद्धि) में संभावित मंदी का संकेत है।’’

संयुक्त सूचकांक में दो सूचकांक होते हैं - एसबीआई मासिक संयुक्त सूचकांक और एसबीआई वार्षिक संयुक्त सूचकांक।

 रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सूचकांक में लगातार नकारात्मक (सकारात्मक) माह-दर-माह का अनुमान वर्ष-दर-वर्ष सूचकांक में नकारात्मक (सकारात्मक) वृद्धि दर तक ले जाएगा।’’

घोष ने कहा, ‘‘हालांकि हमें विश्वास है कि गति धीमी हो सकती है, लेकिन कुछ क्षेत्रों के लिए ²ष्टिकोण काफी हद तक सकारात्मक दिखाई दे रहा है। उनमें से एक ऐसा क्षेत्र उर्वरक क्षेत्र है।’’

एसबीआई के मुताबिक, 26 उर्वरक कंपनियों की वित्तीय संस्थाओं ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में संचलित आय और शुद्ध लाभ वृद्धि के मामले में परिचालन में सुधार की सूचना दी है।
(आईएएनएस)

[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]


[@ इस जगह पर गाडी चलाने के लिए चाहिए जिगर]


[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]