businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय उत्पादन नई ऊंचाइयों पर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india tea production at new high in 2016 17 221800कोलकाता। वित्त वर्ष 2016-17 में देश का चाय उत्पादन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और कुल 125.049 करोड़ किलोग्राम का उत्पादन हुआ, जो साल भर पहले की तुलना में 1.41 फीसदी अधिक है।

टी बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में देश में 123.314 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।

टी बोर्ड ने कहा है, ‘‘भारतीय चाय उद्योग में चाय का उत्पादन अब तक की सबसे रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।’’

समीक्षाधीन अवधि में उत्तर भारत में चाय उत्पादन में 3.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 104.311 करोड़ किलोग्राम उत्पादन हुआ, जो पिछले साल से 3.455 करोड़ किलोग्राम अधिक है।

वहीं, दक्षिण भारत में चाय उत्पादन में 7.66 फीसदी की कमी आई और कुल 20.738 करोड़ किलोग्राम का उत्पादन हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 1.72 किलोग्राम कम है।

समीक्षाधीन अवधि में देश भर में चाय के कुल उत्पादन में छोटे उत्पादकों का योगदान 44.01 फीसदी रहा। उनके द्वारा कुल 55.03 करोड़ किलोग्राम उत्पादन किया गया। जबकि संगठित क्षेत्र द्वारा कुल 70.02 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन किया गया।
(आईएएनएस)

[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]


[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]


[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]