businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का राजकोषीय घाटा लक्ष्य के 96 फीसदी से अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india fiscal deficit reaches 96 percent of full year target in august 260334नई दिल्ली। देश का अप्रैल से अगस्त के बीच का राजकोषीय घाटा 5.25 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल के पूर्ण बजट लक्ष्य 5.46 लाख करोड़ रुपये का 96.1 प्रतिशत बैठता है।

लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा जारी आंकड़े से पता चलता है कि अप्रैल-अगस्त का राजकोषीय घाटा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बजट का 76.4 प्रतिशत था। लेकिन वित्त वर्ष 2017-18 के प्रथम पांच महीनों में राजकोषीय घाटा पूरे साल के लक्ष्य के 96 प्रतिशत से अधिक हो गया।

2017-18 का घाटा (राजस्व और खर्च के बीच का अंतर) बढक़र 5.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तवर्ष में यह 5.34 लाख करोड़ रुपये था।

सीजीए के आंकड़े के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कर राजस्व 3.40 लाख करोड़ रुपये, या अनुमान का 27.8 प्रतिशत था, जबकि वित्तवर्ष के प्रथम पांच महीनों के दौरान कुल प्राप्तियां (राजस्व और गैर ऋण पूंजी से) 4.25 लाख करोड़ रुपये, या मौजूदा वित्तवर्ष के अनुमान का 26.6 प्रतिशत थी।

आंकड़े के अनुसार, अप्रैल-अगस्त के दौरान कुल खर्च 9.50 लाख करोड़ रुपये, या पूरे वित्तवर्ष के अनुमान का 44.3 प्रतिशत था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान राजस्व घाटा 4.30 लाख करोड़ रुपये, या अनुमान का 133.9 प्रतिशत था।
(आईएएनएस)

[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]


[@ तस्वीरों में देखें सलमान खान को बच्चों से है कितना लगाव]


[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]