फैक्ट्री उत्पादन सितंबर में घटकर 3.80 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2017 | 

नई दिल्ली। देश के फैक्ट्री उत्पादन में आई तेजी सितंबर में थमती नजर आ रही है और इस दौरान यह गिरकर 3.80 फीसदी रही, जोकि अगस्त के दौरान 4.46 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।
हालांकि साल-दर-साल आधार पर साल 2016 के सितंबर की तुलना में इसमें तेजी दर्ज की गई है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ‘त्वरित अनुमान’ में कहा गया, ‘‘साल 2017 के अप्रैल-सितंबर की अवधि के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी की संचयी वृद्धि दर रही।’’
(आईएएनएस)
[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]
[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी
]
[@ इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!]