businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू विमानों की आवाजाही 17 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india domestic air passenger traffic up 17 percent in november 280105नई दिल्ली। घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही में नवंबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 16,99 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई और यह आंकड़ा 1,04,89,000 रहा। आधिकारिक आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए।

वहीं, अक्टूबर में कुल घरेलू यात्रियों की आवाजाही में 20.52 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह आंकड़ा 1,04,51,000 का था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-नवंबर की अवधि में यात्रियों की आवाजाही में 17 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू यात्री रिपोर्ट में कहा, ‘‘घरेलू विमान में उड़ान भरनेवाले हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी-नवंबर (2017) अवधि में 10,59,34,000 रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 9,03,36,00 थी, जो 17.27 फीसदी की वृद्धि है।’’

आंकड़ों के मुताबिक, किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) ज्यादा 95.5 फीसदी रहा, जो किसी विमान की क्षमता के दोहन का पैमाना है।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट ने लगातार 32वें महीने सबसे उच्च पीएलएफ का आंकड़ा दर्ज किया है। 95.5 फीसदी पीएलएफ का आंकड़ा स्पाइसजेट के इतिहास का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसने वैश्विक उड्डयन में एक नई सीमा निर्धारित की है और हमें उस पर गर्व है।’’

स्पाइसजेट के बाद किफायती विमानन कंपनी इंडिगो का पीएलएफ 90.7 फीसदी और गोएयर का पीएलएफ 90 फीसदी दर्ज किया गया।
(आईएएनएस)

[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]


[@ अभिनेत्री ने कुत्ते के साथ ली ऐसी सेल्फी की....]


[@ तस्वीरों में देखें बाबा रामदेव ने जब दबंग गर्ल सोनाक्षी को सिखाया योग ]


Headlines