businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आत्मनिर्भरता बढ़ने से बिजली संयंत्रों के लिए भारत के कोयला आयात में 37% की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india coal imports for power plants fall by 37% as self reliance increases 621363नई दिल्ली । भारत की कोयला आधारित बिजली उत्पादन में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक दोहरे अंक - 10.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मिश्रण के लिए कोयले के आयात में वृद्धि देखी गई। कोयला मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान 36.69 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई, जो आत्मनिर्भरता की बढ़ती डिग्री को दर्शाती है।

अप्रैल 2023-जनवरी 2024 के दौरान मिश्रण के लिए कोयला आयात घटकर 19.36 मीट्रिक टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30.58 मीट्रिक टन था। मंत्रालय ने कहा, यह कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने और समग्र कोयला आयात को कम करने की देश की दृढ़ प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

भारतीय बिजली संयंत्र उच्च कैलोरी मान वाले कोयले का आयात करते हैं और अधिक इष्टतम तरीके से बिजली पैदा करने के लिए अपने ईंधन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इसे घरेलू कोयले के साथ मिलाते हैं।

भारत में बिजली उत्पादन पारंपरिक (थर्मल, परमाणु और पनबिजली) और नवीकरणीय स्रोतों (पवन, सौर, बायोमास, आदि) में विविध है। हालांकि, कोयला प्रमुख स्रोत बना हुआ है, जो कुल बिजली उत्पादन में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है।

देश में कोयला आधारित बिजली उत्पादन देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण रहा है। इस समय भारत में औद्योगिक विस्तार, तकनीकी प्रगति और आर्थिक विकास के कारण बिजली की जरूरतों में पर्याप्त वृद्धि देखी जा रही है।

सरकार उपलब्धता बढ़ाने और आयातित कोयले पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के अपने निरंतर प्रयासों में लगी हुई है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि यह रणनीतिक दृष्टिकोण देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करते हुए विदेशी भंडार की सुरक्षा करता है।

--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]