businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हड़ताल से आईडीबीआई बैंक की सेवाएं प्रभावित

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idbi bank services affected by strike 266080चेन्नई। आईडीबीआई बैंक की देश भर में स्थित करीब 1,900 शाखाएं मंगलवार को हड़ताल के कारण बंद रहीं। बैंक कर्मी वेतन संशोधन की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईआईडीबीआईओए) के एक नेता ने यह जानकारी दी।

कर्मचारी यूनियनों से संबद्ध अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार और बुधवार को हड़ताल पर हैं।

यूनियन के नेता विथल कोटेश्वर राव ए. वी. ने आईएएनएस को बताया, ‘‘बैंक की देश में 1,900 शाखाएं हैं। हड़ताल के कारण सभी शाखाएं बंद हैं।’’

उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों का 1 नवंबर 2012 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक का वेतन संशोधन अभी तक नहीं किया गया है, जबकि अन्य सभी बैंकों में यह कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अन्य बैंकों के मामलों में ना सिर्फ साल 2015 के मई में वेतन संशोधन किया गया, जो साल 2012 के नवंबर से लागू हुआ, बल्कि 1 नवंबर 2017 के बाद के वेतन संशोधन की तैयारी चल रही है।

राव के मुताबिक बैंक करीब 2,50,000 खातों का संचालन करता है, जिसमें रोजाना करीब 1,800 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हड़ताल के कारण करीब 60 फीसदी लेनदेन प्रभावित हुआ है।’’
(आईएएनएस)

[@ रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट]


[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]


[@ नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...]