IDBI बैंक कर्मचारियों की ही सोमवार को ह़डताल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2016 | 

चेन्नई। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने
सोमवार को प्रस्तावित ह़डताल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सिर्फ आईडीबीआई
बैंक कर्मचारियों की ही सोमवार को ह़डताल है।
एआईबीईए के महासचिव सी.एच.वेंकटाचल्लम ने रविवार को आईएएनएस को बताया,
""लोगों में मन में कुछ भ्रम हैं।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह
ह़डताल सिर्फ आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की ही होगी।""
उन्होंने कहा कि ह़डताल का आह्वान आईडीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों के
यूनाइटेड फोरम ने किया है, जिसमें अखिल भारतीय आईडीबीआई कर्मचारी संघ और
अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संघ भी शामिल है। वे बैंक में केंद्र सरकार
की हिस्सेदारी घटाकर 50 प्रतिशत से भी कम करने के खिलाफ हैं।
(IANS)