ह्युंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल में 54,420 कारें बेचीं
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2016 | 

चेन्नई। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अप्रैल महीने में 54,420 कारें बेची है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने गत महीने 54,420 कारें (घरेलू बिक्री 42,351, निर्यात 12,069) बेची। अप्रैल 2015 में उसने 51,505 कारें (घरेलू बिक्री 38,601, निर्यात 12,904) बेची थी।
कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक गत महीने (घरेलू बाजार में) बिक्री 9.7 फीसदी बढ़ी, जबकि ग्रामीण बाजार में बिक्री और डीजल वाहनों की बिक्री में वाहन उद्योग को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
(आईएएनएस)