एचयूएल का मुनाफा 16 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | 

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि. (एचयूएल) के मुनाफे में 16.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एचयूएल के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढक़र 1,276 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,096 करोड़ रुपये थी।
हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में एचयूएल की बिक्री में 1.63 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 8,199 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 8,335 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘तिमाही के शुरुआती हिस्से में जीएसटी के संक्रमण के कारण व्यापारिक खरीदारी पर असर पड़ा, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा की जानेवाली खरीदारी स्थिर रही।’’
बयान में कहा गया, ‘‘व्यापार की स्थिति लगातार सुधर रही है और थोक चैनल भी निरंतर सामान्य बनने की दिशा में अग्रसर है।’’(आईएएनएस)
[@ पुरुष आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय ]
[@ अनोखी जानकारी, जो शायद ही जानते होंगे आप
]
[@ छिपकली देती है संकेत, कैसा होगा आपका आने वाला कल ]