HTC का वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2016 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप फोन
वन एम9 का एडवांस वर्जन पेश किया है। एचटीसी की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन
को वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन के नाम से लिस्ट किया गया है। जैसा कि इसके
नाम से ही विदित है कि इस स्मार्टफोन की विशेषता इसका कैमरा है। इस
स्मार्टफोन में एचटीसी ने ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, डुअल एलईडी फ्लैश और
4 के रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के
लिए इस स्मार्टफोन में 4 अल्ट्रापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
आइए
जानते हैं इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में। इस स्मार्टफोन में 5
इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रिन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.0
लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एचटीसी ने इस स्मार्टफोन में 2
जीबी रैम दी है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी
कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। इस फोन की बैट्री 2,850 एमएएच पॉवर की
है। फिलहाल इस कैमरा एडिशन फोन की बिक्री सिर्फ यूरोपियन बाजार में होगी।