HTC का Desire 830 लॉन्च, ये हैं खास फीचर
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2016 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी एचटीसी ने ताइवान डिजायर 830 स्मार्टफोन
लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत इसमें दिए गए बूम साउंड स्टीरियो स्पीकर
हैं जिनमें डॉल्बी ऑडियो एन्हांसमेंट दिए गए हैं। इसकी कीमत 9,990 ताइवान
डॉलर (लगभग 20,600 रुपये) है। यह दो कलर, वैरिएंट ब्लू और रेड में उपलब्ध
होगा।
5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट का
MediaTek Helio X10 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की
इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 128जीबी
तक बढ़ाई जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर और ऑप्टिकल
इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 4- अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा रहेगा।
यह डुअल सिम
स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 2,800एमएएच
की बैट्री दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए
हैं। इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी और जीपीआरएस/3जी
शामिल हैं।