HP Inc.समाप्त करेगी
4 हजार नौकरियां
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2016 | 

सान फ्रांसिस्को। एचपी इंक ने कहा है कि उसकी योजना अगले तीन सालों में
3,000-4,000 नौकरियां समाप्त करने की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के
मुताबिक, सिलिकॉन वैली की इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डायोन
विस्लर ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में हुई एक विश्लेषक बैठक में कहा कि पूर्व
घोषित 3000 नौकरियां समाप्त करने के अलावा यह कदम आवश्यक है, क्योंकि
व्यक्तिगत कंप्यूटर और प्रिंटर की मांग में गिरावट आई है।
इसी दिन एचपी ने अपने साल 2017 के वित्त वर्ष के लिए परिदृश्य रपट जारी की।
इसकी शुरूआत नवंबर से होगी। इसका अनुमानित प्रति शेयर लाभ नए वित्त वर्ष
में 1.55 से 1.65 डॉलर और नकदी प्रवाह 2.3 से 2.6 अरब डॉलर होने की उम्मीद
है।
एचपी, बीते साल हेवलेट पैकार्ड उद्यम (एचपीई) से अलग हुई थी। मौजूदा समय
में इसमें करीब 50 हजार कर्मचारी हैं। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी कैथी
लेसाक ने कहा कि यदि कटौती 4,000 के स्तर पर पहुंचती है तो करीब 1,000
नौकरियां आउटसोर्स की जाएंगी।
(आईएएनएस)